मेरी ब्लॉग सूची

सबसे सस्ता शेयर कौन सा है, Sabse Sasta Share list 2023? News Trends

आज कल सभी लोग शेयर मार्किट (Stock Market) से अमीर बनना चाहते है और इसीलिए भारतीय निवेशकों कम कीमत वाले शेयर या पैनी शेयर में पैसा निवेश करना चाहते है ताकि उन्हें कुछ सालो के बाद या भविष्य में उनके पैसे 100 गुना तक बढ़ जाए. लेकिन इसमें जितना high returns मिलने के चांसेस होते है उतना ही अधिक इसमें जोखिम भरा भी होता है इसीलिए हमने पुरे विश्लेषण करने के बाद आपको 6 सबसे अच्छा और सबसे सस्ता शेयर बताया है जो भविष्य में Multibagger रिटर्न्स दे सकता है.

सबसे सस्ता शेयर कौन सा है, Sabse Sasta Share? 2023

अगर आप शेयर मार्किट में सबसे सस्ते शेयर ढूंढ रहे है तो आपको एक रूपये से भी काम कीमत वाले शेयर मिल जायेंगे लेकिन इन शेयर में आप पैसा निवेश तो कर लेंगे लेकिन पैसा निकाल नहीं पाएंगे क्योकि इन शेयरो का वॉल्यूम बहुत ही कम होता है जिसके वजह से सही समय में शेयर बेच नहीं सकते इसलिए हमे ऐसा शेयर देखना पड़ेगा जिसमे Buy और Sell करने में दिक्कत ना हो. 


सबसे सस्ते शेयर खरीदना चाहिए या नहीं? 

Sabse Saste Penny Share Kharide ya Nahi?

सबसे पहले तो में आपको बता दू की आज जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनी का शेयर है जैसे Reliance industries , Tcs, Titan, Hdfc Bank, और Eicher Motors ये सब एक समय में पैनी स्टॉक्स ही था जो आज इनका बिज़नेस Large Cap बन चुका है ऐसे ही आपको भी ऐसे पैनी शेयर में निवेश करना है जिसका बिज़नेस भविष्य में ग्रो और बड़ा होगा और ऐसा हम कंपनी के फाइनेंसियल फंडामेंटल को और कंपनी के ग्रोथ को देख कर पता कर सकते है फिर भी आप इन शेयरो में उतना ही इन्वेस्ट करे जितना आप रिस्क ले सकते हो.

1 से कम के शेयर जैसे Empower india का 0.15 रुपया वाला शेयर और ये शेयर मार्किट का सबसे सस्ता शेयर है जिसका मार्किट कैप 17 करोड़ से भी कम और ये एक घाटे में चल रहा कंपनी है जिसका शेयर पिछले 5 सालो से लगातार गिर रहा है अगर कोई आपको ऐसे स्टॉक्स बता रहे है तो वो सिर्फ स्टॉक की अच्छी बाते ही बताते है ऐसे ही बहुत सारे कमज़ोर फंडामेंटल पैनी स्टॉक शेयर मार्किट में पड़े है अगर आप इन जैसे कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कर भी देते हो तो आपको नुकसान होना तय है और हम आपको ऐसे शेयर नहीं बताएँगे जिसमे आपका सिर्फ नुक्सान ही हो. अगर फिर भी आपको शेयर मार्किट के सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट चाहिए तो हम आपको FAQs में दे देंगे! 

हम आपके लिए पुरे विश्लेषण करने के बाद 100 रुपया से कम कीमत वाले 6 सबसे अच्छे और सबसे सस्ते पैनी शेयर के बारे बताएँगे जो फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग हो और जिसका बिज़नेस में ग्रोथ दिखे और इसका शेयर भविष्य भी Multibagger बने .

Adani Scam Exposed: Adani Group Scam? कैसे Hindenburg report ने डुबाये Gautam Adani के 48000 करोड़ सिर्फ एक दिन में


     सबसे सस्ते शेयर कौन-कौन से हैं? 

    Sabse Sasta Share kon kon sa hai?

पैनी स्टॉक्स के प्राइस सस्ते होने के बावजूद ये (Penny Stocks) लंबे समय के लिए खरीद सकते हैं तभी आपको ज्यादा रिटर्न्स और ज्यादा मुनाफा मिल सकता है.

तो चलिए जान लेते है शेयर बाजार के सबसे अच्छे और सबसे सस्ते पैनी स्टॉक्स के बारे में.

1. RattanIndia Enterprises Ltd.

सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट में हमारा सबसे पहला शेयर RattanIndia Enterprises कंपनी है जो भविष्य पर काम कर रही है जिसने शनिवार को कहा कि उसने Revolt Motors, का अधिग्रहण पूरा कर लिया है जो इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में है। अब रिवोल्ट मोटर्स रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी बन गई है।

जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काम करती है इन्होंने देश की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक लांच की है जोकि Revolt Motorcycle है हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल के सेगमेंट में बड़ी बड़ी कंपनी से टक्कर मिलने वाली है लेकिन ये 2 व्हीकल सेगमेंट पर काम कर रही है ज्यादातर 2 व्हीकल में आपको स्कूटी देखने को मिलती है लेकिन ये इलेक्ट्रिक बाइक देने वाले है और इसके साथ-साथ ये ड्रोन टेक्नोलॉजी सेगमेंट में काम करती है कंपनी अपने बिज़नेस बढ़ा रही है जो भविष्य में काम करने वाली कंपनी है उन्हें खरीद कर अपने बिज़नेस में शामिल कर रही है 

कंपनी का शेयर प्राइस 48 रुपया के आसपास ट्रेड कर रहा है.इसका  ROE 3.19 % है और ROCE 3.05 % कंपनी का मार्किट कैप 6,739 Cr. है आप इस शेयर में लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है.

2. Vikas Lifecare Ltd.

सबसे सबसे सस्ता शेयर होने के साथ -साथ ये सबसे अच्छा शेयर भी है जो हमारे दूसरे लिस्ट में है यह कंपनी प्लास्टिक, पॉलिमर और रसायनों और प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण और व्यापार के कारोबार में लगी हुई है। इसने एफएमसीजी उत्पादों जैसे एल्युमिनियम फॉयल और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों में भी काम करना शुरू कर दिया है।

ये भी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्किट कैप 691 Cr है और कंपनी का शेयर प्राइस 4 रुपया के आस पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE 25.4% और ROE 21.0% है. आप इस शेयर में भी लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है भविष्य में शेयर का प्राइस बढ़ सकता है.

3. Ircon International Ltd.

अब जो हमारा तीसरा सबसे सस्ता शेयर की लिस्ट में है ये एक इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग & कंस्ट्रक्शन PSU है जोकि लार्ज और टेक्नोलॉजिकली काम्प्लेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है जैसे की रेलवे, हाईवे, etc और ये प्रोजेक्ट मनेजमेंट कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग , कंस्ट्रक्शन, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप & रियल स्टेट जैसे सर्विसेज देती है

ये कंपनी नेशनल अथॉरोटी ऑफ़ इंडिया के प्रोजेक्ट्स पर ही काम करती है इसी वजह से इनके पास बहुत सारे इंटरनेशनल क्लाइंट्स भी है इसका 80.98 % Revenue रेलवे सेक्टर से आता है और बाकि के 18.32 % Revenue हाईवे सेक्टर से आता है.

कंपनी ने भारत के साथ-साथ बहार के देशो में भी बहुत सारे प्रोजेक्ट्स कम्पलीट किये है इसका मार्किट कैप 5,728 Cr. है और शेयर प्राइस 60 रुपया के आस-पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE 14.0 % और ROE 13.0 % है. शेयर का प्राइस भविष्य में ग्रोथ दिखा सकता है आप इसमें लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है.

MUST READ: TCS Share Price Prediction 2025, 2030, 2040, 2050, तक Target क्या होगा?

4. Basant Agro Tech (India) Ltd.

आपको कंपनी का नाम से पता चल गया होगा की कंपनी एग्रीकल्चर बिज़नेस से है यह भारत में विभिन्न कृषि आदानों का निर्माता है जिसमें एनपीके मिश्रण दानेदार मिक्सचर उर्वरक, फॉस्फेटिक उर्वरक और साथ ही विभिन्न संकर बीज प्रोवाइड करती हैं।

 यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्किट कैप 200 Cr और कंपनी का शेयर प्राइस 22 रुपया के आस पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE 12.7% और ROE 13.2% है.

कंपनी एक अच्छी ग्रोथ को दर्शाती है अगर कंपनी इसी तरह अच्छी परफॉर्म करती है तो इसका भविष्य में शेयर प्राइस में ग्रोथ दिख सकता है आप लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है आपके लिए ये पैनी शेयर भविष्य में मिलटीबैग्गेर साबित हो सकता है.

5. PTL Enterprises Ltd.

अब सस्ते शेयर के लिस्ट में जो हमारे पांच नंबर का शेयर है ये एक टायर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है जिसे अपोलो टायर्स को लीस में दिया है इसमें अपोलो टायर्स अपना प्रोडक्शन करती है ये

एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्किट कैप 445 Cr. है  इसका शेयर प्राइस 33 रुपया के आस-पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE 9.31 % और ROE 5.60 % है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है। और स्टॉक 5.92% की अच्छी डिविडेंड यील्ड दे रहा है। आप इस शेयर में भी लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है.

6. LT Foods Ltd.

अब हमारे लिस्ट में लास्ट नंबर का जो शेयर है ये कंपनी बासमती चावल और भी अलग चावल फूड्स प्रोडक्ट्स मनुफेक्टर करती है डोमेस्टिक और ओरसीस मार्किट के लिए कंपनी का मार्किट कैप 3,700 Cr. है,
इसका शेयर प्राइस लगभग 100 रुपया के आस-पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE 14.8 % और ROE 15.6 % है.कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 20.0% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है कंपनी का Debt to equity 0.61 जो 1 रुपया से कम है इस शेयर में भविष्य के लिए इन्वेस्ट कर सकते है.

सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट 2023       

         शेयर का नाम                               शेयर प्राइस

 RattanIndia Enterprises                 48 Rs

 Vikas Lifecare Ltd.                           4 Rs

 Ircon International Ltd.                 60 Rs

 Basant Agro Tech (India)               22 Rs

 PTL Enterprises Ltd.                       33 Rs

 LT Foods Ltd.                                     100 Rs


Related : भविष्य में बढ़ने वाले penny stocks 2023? | Best Penny Stocks to Buy Now in India 2023


FAQs

क्या सबसे सस्ते शेयर अच्छे मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं?

अगर देखा जाए तो शेयर मार्किट में बहुत ही कम सस्ते शेयर ऐसे है जिसने निवेशको का पैसा एक दो साल में ही 100 गुना से भी ज्यादा कर दिया हो लेकिन बहुत सारे ऐसे भी शेयर है जो लम्बे समय में मल्टीबैगर बने है क्योकि ये पैनी शेयर बहुत volatile होते हैं ये जितनी तेजी से बढ़ते है उतने ही तेजी से इनका शेयर प्राइस गिरता भी है इसीलिए आपको ऐसे शेयर में निवेश करना है जिसका बिज़नेस भविष्य मे डिमांड बढ़ेगा!


शेयर मार्किट के सबसे सस्ते शेयर कौन-कौन से हैं?

शेयर मार्किट के सबसे सस्ते शेयर ये है जैसे Devhari Exports, Empower india, MVL, K-Lifestyle, Interworld Digi.,Monotype India, landmarc leisur, Quadant Tele. Goldline Intl. Shalimar Prod. ये दस शेयर Stock Market के सबसे सस्ते शेयर है जिसका शेयर प्राइस एक रुपया से भी कम है!


शेयर मार्केट में सबसे सस्ता शेयर किस कंपनी का है?

शेयर बाजार मे सबसे सस्ते शेयर की करे तो आपको 10 पैसे या 20 पैसे से भी कम के शेयर मिल जायेंगे इसमें अगर आप निवेश कर भी देते हो तो आपका पैसा डूबना तय है इसीलिए इन शेयरो का कोई मतलब नहीं बनता है 


आखिर लोग सस्ते शेयर क्यों खरीदते हैं?

ज्यादातर नए निवेशको को लगता है की हम कम पैसो में ज्यादा शेयर ले लेंगे ताकि  बाद में जब इसका शेयर प्राइस बढे तब शेयर बेच कर ज्यादा मुनाफा कमा लेंगे, वो शेयर के फण्डामेंटल नहीं देखते वे शेयर प्राइस या चार्ट देखकर निवेश कर देते है आपको सस्ते शेयर (पैनी शेयर) में निवेश करने से पहले बिज़नेस को समझना चाहिए और उसकी क्वालिटी पर फोकस करना चाहिए।

Must Read: भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 | long term के लिए 5 बेस्ट शेयर? sabse sasta share today

निष्कर्ष-

आपको पता होगा की शेयर मार्किट का सबसे सस्ता शेयर जोकि पैनी स्टॉक्स में हाई रिस्क होता है कियोकि पेनी स्टॉक्स बहुत volatile होते हैं और इसके साथ इसमें हाई रिटर्न्स मिलने के ज्यादा चांसेस ज्यादा रहते है इसलिए जितना रिस्क झेल पाओगे उतना ही पैसा लगाओ आज मैंने आपको भविष्य में बढ़ने वाले सबसे सस्ता शेयर 2023 के बारे में बताया है।

और "कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपना विश्लेषण जरूर कर ले ये पोस्ट केवल शिक्षीत उद्देस्य के लिए है किसी भी शेयर को खरीदने को प्रेरित नहीं करता।"उम्मीद करता हूं आपको यह भविष्य में बढ़ने वाले सस्ते शेयर penny stocks 2023 पसंद आया होगा नीचे कमेंट करके आप हमे बता सकते हो आप कोन सा सस्ता पैनी शेयर अपने पोर्टफोलिओ में रखना चाहते हो 

और आपको सबसे अच्छा पैनी स्टॉक्स कौन सा लगा ?



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.