मेरी ब्लॉग सूची

भविष्य में बढ़ने वाले penny stocks 2023? | Best Penny Stocks to Buy Now in India 2023 - News Trends

कौन से penny stocks भविष्य में बढ़ने वाले है : अगर आप हाई रिस्क लेकर शेयर बाजार (Share Market) के पैनी स्टॉक्स में निवेश करना चाहते है. और आप को ज्यादा मुनाफा और जल्दी अमीर बनना है तो आपको फण्डामेंटली मजबूत पैनी स्टॉक्स में निवेश करना होगा जैसे की विजय केडीअ, पोरंजु वेलियत, जैसे बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स भी पैनी स्टॉक्स में निवेश कर के ही अमीर करोड़पति बने है जब Rakesh Jhunjhunwala ने Titan में निवेश किए थे तब Titan भी एक पैनी स्टॉक ही था.

अगर इनके जैसा आपको भी हाई रिस्क हाई रिवॉर्ड चाहिए तो आप भविष्य के लिए निवेश कर सकते है हम आपको इस लेख में 5 सबसे अच्छे फण्डामेंटली स्ट्रॉन्ग पैनी स्टॉक्स के बारे विश्लेषण करने के बाद बताएँगे। और कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपना विश्लेषण जरूर कर ले.

भविष्य में बढ़ने वाले penny stocks 2023?

पेनी स्टॉक्स की इस लिस्ट में बताए गए सभी शेयर भविष्य में शानदार रिटर्न देने वाले है. आप अपने पोर्टफोलिओ के 10% से 15% ही पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकते है 

हमने आपको कंपनी के मार्किट कैप RS 100 CR से लेकर RS 5000 CR के बीच बताया है जो SMALL CAP कंपनी होते है और दूसरा कंपनी का Debt / उधार कम होना चाहिए और तीसरा कंपनी प्रॉफिट कमाती हो और चौथा कंपनी अपने debt / उधार को वापस भुगतान कर पाएगी या नहीं। पांचवा Volume / Liquidity जो शेयर में  Buy और Sell करने में दिक्कत ना हो और इसके साथ ही कंपनी की होल्डिंग प्रोमोटर्स के पास जयादा हो. 


भविष्य में बढ़ने वाले Penny Stocks 2023

पैनी स्टॉक्स के प्राइस सस्ते होने के बावजूद ये (Penny Stocks) लंबे समय के लिए खरीद सकते हैं तभी आपको ज्यादा रिटर्न्स और ज्यादा मुनाफा मिल सकता है

तो चलिए जान लेते है शेयर बाजार के सबसे अच्छे पैनी स्टॉक्स के बारे में.


1. Saksoft Ltd.

भविष्या में बढ़ने वाले पैनी स्टॉक्स की लिस्ट में सबसे उपर Saksoft Ltd. कंपनी है यह एक आईटी सर्विस सेक्टर की कंपनी है जिसका मार्किट कैप 1,296 CR और कंपनी का शेयर प्राइस 123 रुपया के आस पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE  26.2 % और ROE 21.9 % है इस कंपनी की ज्यादातर कमाई अमेरिका, यूरोप जैसे देशो से होती है कंपनी की ग्रोथ लगातार बढ़ रही है आप इस पैनी शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है! 

Saksoft Ltd. कंपनी ये सर्विसेस प्रदान करती है जैसे:-

  1.  Application development
  2.  IT Support
  3.  Testing & quality control
  4.  Cloud solutions
  5.  Digital Transformation Solutions 
  6.  Internet of Things (IoT)
  7.  Information Management (IM)
  8.  Business Intelligence (BI) solutions.
  9.  Core Data Services
  10.  Testing & QA


Saksoft Ltd. भविष्य में मल्टीबैगर शेयर क्यों बनेगा? 

  • क्योकि कंपनी ने लगातार कर्ज को कम कर रही है
  •  इसके साथ कंपनी कर्ज मुक्त है और कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है 
  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 29.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है 
  • कंपनी लगातार अपने बिज़नेस को बढ़ा रही है कंपनी का कम्पाउंडेड सेल्स ग्रोथ 10 साल का 15% और कम्पाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 25% है.
इसी तरह Saksoft Ltd. कंपनी आगे भी परफॉर्म करी तो भविष्य में शेयर प्राइस बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है आप भविष्य के लिए इस पैनी शेयर में निवेश कर सकते है!

Related: भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 | long term के लिए 5 बेस्ट शेयर? Sabse Sasta Share Today


2. Man Infraconstruction Ltd.

भविष्या में बढ़ने वाले पैनी शेयर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Man Infraconstruction Ltd. कंपनी है यह एक इंटीग्रेटेड (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट & कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो PORT, RESIDENTIAL, COMMERCIAL और INDUSTRIAL & ROAD CONSTRUCTION के सेगमेंट में ऑपरेट करती है.

कंपनी बड़ी प्रोजेक्ट जैसे 7 प्राइवेट पोर्ट्स और 25 मिलियन SQ FT RESIDENTIAL, और COMMERCIAL बिल्डिंग्स मनेफेक्टर कर चुकी है और कंपनी ने मुंबई के वेस्टर्न सुबरन एरिया में तीन 55 फ्लोर्स टावर कंस्ट्रक्ट किया है पहले से पड़ा हुआ आर्डर 1850 करोड़ का है और इसमें से कंपनी को आर्डर April 2022 में 1340 करोड़ का मिले है ये कंपनी USA में भी अपना बिज़नेस फैला रही है 

जिसका मार्किट कैप 2,755 Cr और कंपनी का शेयर प्राइस 74 रुपया के आस पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE  33.7% और ROE 27.8% है जोकि बहुत अच्छा माना जाता है 

   Man Infraconstruction भविष्य में मल्टीबैगर शेयर क्यों बनेगा?

  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 34.1% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है
  • कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है
  • कंपनी का कर्ज 557 करोड़ है और Debt to Equity 0.65 है जोकी ज्यादा उधार नहीं है
  • कंपनी लगातार अपने बिज़नेस को बढ़ा रही है कंपनी का कम्पाउंडेड सेल्स ग्रोथ 10 साल का 7% 
  • और तीन साल का  37% है 
  • और कंपनी का कम्पाउंडेड प्रॉफिट ग्रोथ 16% है.
  • और भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट पर फोकस किया जा रहा है 

इसके हिसाब से कंपनी का बिज़नेस अच्छा है आप लम्बे समय के लिए इसमें निवेश कर सकते है भविष्य में इस पैनी शेयर अच्छा मुनाफा दे सकता है 


3. Kothari Sugars & Chemicals Ltd.

अब जो हमारा तीसरा पैनी शेयर है वो एक शुगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जोकि अल्कोहल, इथेनॉल भी मैन्युफैक्चरिंग करती है कंपनी ने FY21 में 8 लाख लिटर्स इथेनॉल सप्लाई किये है और आपको बता दे एथेनॉल को फ्यूल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है भविष्य में एथेनॉल का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा किया जायेगा जिससे इन कंपनी को फ़ायदा होगा जिससे इनके शेयर प्राइस में ग्रोथ दिखने जो मिलेगा 

यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्किट कैप 381 Cr और कंपनी का शेयर प्राइस 46 रुपया के आस पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE  16.8% और ROE 16.2% है.

  Kothari Sugars & Chemicals भविष्य में मल्टीबैगर शेयर क्यों बनेगा?

  • कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है
  • सरकार का लक्ष्य है 2025 तक पेट्रोल में इथेनॉल की 20% सम्मिश्रण करना जिससे इथेनॉल मैनुफैक्टरिंग कंपनीस को फ़ायदा होगा 
  • एथेनॉल का शेयर भविष्य में बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है क्योकि एथेनॉल डिमांड में होगा और इसके साथ शुगर, पावर, अल्कोहल भी बनती है 
  • कंपनी का उधार बहुत काम है और लगातार अपना उधार कम कर रही है।

अगर आप भविष्य के लिए मजबूत फ़ण्डामेंटली पैनी शेयर में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए अच्छा हो सकता है भविष्य में इस पैनी शेयर निवेशको को अच्छा मुनाफा दे सकता है. 



4. Basant Agro Tech (India)

आपको कंपनी का नाम से पता चल गया होगा की कंपनी एग्रीकल्चर बिज़नेस से है यह भारत में विभिन्न कृषि आदानों का निर्माता है जिसमें एनपीके मिश्रण दानेदार मिक्सचर उर्वरक, फॉस्फेटिक उर्वरक और साथ ही विभिन्न संकर बीज प्रोवाइड करती हैं।

 यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्किट कैप 200 Cr और कंपनी का शेयर प्राइस 22 रुपया के आस पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE 12.7% और ROE 13.2% है.

Basant Agro Tech (India) भविष्य में मल्टीबैगर शेयर क्यों बनेगा?

  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 28.0% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है
  • कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है
  • शेयर का P/E ratio केवल 9.8 है जोकि आपको शेयर बहुत सस्ते प्राइस में मिल रहा है  
  • कंपनी की Compounded Sales Growth दस सालो का 5% और पिछले तीन सालो का 18% है 
  • और Compounded Profit Growth दस सालो का 9% और पिछले तीन सालो का 40% है जोकि पिछले कुछ सालो से अच्छा परफॉर्म कर रहा है 

कंपनी एक अच्छी ग्रोथ को दर्शाती है अगर कंपनी इसी तरह अच्छी परफॉर्म करती है तो इसका भविष्य में शेयर प्राइस में ग्रोथ दिख सकता है आप लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है आपके लिए ये पैनी शेयर भविष्य में मिलटीबैग्गेर साबित हो सकता है.

5. Vikas Lifecare Ltd.

अब जो भविष्या में बढ़ने वाले पैनी शेयर की लिस्ट में पांच नंबर पे है यह कंपनी प्लास्टिक, पॉलिमर और रसायनों और प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण और व्यापार के कारोबार में लगी हुई है। इसने एफएमसीजी उत्पादों जैसे एल्युमिनियम फॉयल और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों में भी काम करना शुरू कर दिया है।

ये भी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्किट कैप 691 Cr है और कंपनी का शेयर प्राइस 4.8 रुपया के आस पास ट्रेड कर रहा है कंपनी का ROCE 25.4% और ROE 21.0% है.

Vikas Lifecare Ltd. भविष्य में मल्टीबैगर शेयर क्यों बनेगा?

  • कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 232% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है
  • कंपनी ने कर्ज घटाया है।
  • कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है।
  • कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है

  • कंपनी का Compounded Sales Growth पिछले 5 सालो का 24% है और Compounded Profit Growth 232% बढ़ा है जोकि अच्छा परफॉर्म कर रहा है. 
अगर आप पैनी शेयर में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए ये पैनी शेयर भविष्य में मिलटीबैग्गेर साबित हो सकता है. लेकिन आपको कंपनी के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों साइड देखने की ज़रूरत है ये कंपनी नई नई प्रोडक्ट्स बना रही है ये भविष्य में अच्छा परफॉर्म करती है तो इसका शेयर प्राइस में ग्रोथ दिख सकता है.

MUST READ: TCS Share Price Prediction 2025, 2030, 2040, 2050, तक Target क्या होगा?


भविष्य में बढ़ने वाले पेनी शेयर की लिस्ट       

शेयर का नाम                               शेयर प्राइस

Saksoft Ltd.                                     123 Rs
Man Infraconstruction Ltd.               74 Rs
Kothari Sugars & Chemicals Ltd.     46 Rs
Basant Agro Tech (India)                  22 Rs
Vikas Lifecare Ltd                             4.8 Rs

निष्कर्ष-

आपको पता होगा की पैनी स्टॉक्स में हाई रिस्क होता है कियोकि पेनी स्टॉक्स बहुत volatile होते हैं और इसके साथ इसमें हाई रिटर्न्स मिलने के ज्यादा चांसेस रहते है इसलिए जितना रिस्क झेल पाओगे उतना ही पैसा लगाओ आज मैंने आपको भविष्य में बढ़ने वाले Penny शेयर 2023 के बारे में बताया है। और "कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपना विश्लेषण जरूर कर ले ये पोस्ट केवल शिक्षीत उद्देस्य के लिए है किसी भी शेयर को खरीदने को प्रेरित नहीं करता।"उम्मीद करता हूं आपको यह भविष्य में बढ़ने वाले penny stocks 2023 पसंद आया होगा नीचे कमेंट करके आप हमे बता सकते हो आप कोन सा पैनी शेयर अपने पोर्टफोलिओ में रखना चाहते हो और आपको सबसे अच्छा पैनी स्टॉक्स कौन सा लगा ?


READ MORE: Binance Coin BNB Price Prediction 2023, 2025, 2030 तक Target क्या होगा?


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.