मेरी ब्लॉग सूची

TCS Share Price Prediction 2025, 2030, 2040, 2050, तक Target क्या होगा? News Trends

यदि आप यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि भविष्य में TCS का शेयर प्राइस 2025,2050 तक क्या होगा तो आप सही जगह पर आए हैं, इस लेख में, हम TCS शेयर भविष्यवाणी का विश्लेषण करेंगे और चर्चा करेंगे  इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी और कुछ बाजार दिगज्जो का सुझाव है। 

Tcs Share Price Prediction 2025, 2030, 2040, 2050

Tata Consultancy Services भारत की सबसे बड़ी और Accenture के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी IT Services कंपनी है ये टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है ये अकेला भारत में 6 लाख लोगों को नोकरिया देती है आज ये कंपनी 46 देशो और 150 स्थानों में सर्विसेस देती है ये भारत के बड़े  प्रोजेक्ट लिए NSDL, PASSPORT SEVA KENDRA, NSE जैसे सफलतापूर्वक निष्पादित किए है और ये भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका, यूरोप, जैसे बड़ी डेवलप देशो में बहुत फेमस है ये अमेरिका में बड़ी-बड़ी बैंक सीस्टम, बिज़नेस, स्टार्टअप्स के बड़े प्रोजेक्ट को पूरा किये है ये कंपनी ज्यादातर कमाई वेस्टर्न देशो से करती है,

J. R. D. Tata, Faquir Chand Kohli, TCS

TCS की स्थापना 1 April 1968 में J. R. D. Tata, और Faquir Chand Kohli ने की थी इसकी शुरुआत टाटा समुह ने "टाटा कंप्यूटर सेंटर" के नाम से हुई थी सिप्टेम्बर 2022 में कंपनी की ओनरशिप 70.30% टाटा ग्रुप के पास है. TCS $50 बिलियन कंपनी बनी 2010 में और $100 बिलियन कंपनी 2018 में और 3 साल के बाद ही मार्किट कैप डबल होकर सिप्टेम्बर 2021 में TCS भारत की इतिहास में दूसरी बड़ी कंपनी बनी $200 बिलियन के बाजार पूंजीकरण पर पहुंच गई। जबकि पहले पर रिलायंस इंडस्ट्रीस है $215 बिलियन मार्किट कैप पर, TCS कंपनी भारत में सबसे तेजी से ग्रो कर रही है कंपनी ने 2022 सितम्बर तक 195,772 करोड़ ($26 Billion) Revenue Generate  किए और कंपनी के नेट इनकम 2022 सितम्बर तक 38,449 करोड़ ($4.8 Billion)  कमाए  2013 से कंपनी के सीईओ पद Rajesh Gopinathan सम्हाल रहे है.

 क्या करती है TCS कंपनी / What Does TCS Company do?

TCS Information Technology सॉफ्टवेर और कंसल्टेंसी आउटसोर्सिंग जैसे Application Development & Support, AI Support, Enterprise Solution, License sale, IT Assets sale, IT Support, business, technology और Engineering Solutions. जैसे सर्विसेस देती है और इससे पैसे कमाती है, 

MUST READ: भविष्य में करोड़पति बना देगी ये 5 शेयर Best Stocks in Recession 2023

TCS Share Price Prediction 2025

TCS कंपनी का ग्रोथ लगातार पिछले दस सालो से उपर जा रहा है जोकि CAGR है 17% इससे पता चलता है  अगर कंपनी आने वाले भविस्य में भी इसी तरह ग्रोथ दिखाई दे नए-नए इनोवेशन करे हमेशा अपडेट रहे तो आने वाले सालो में शेयर प्राइस में उछाल दिख सकता है पिछले कुछ सालो में TCS कंपनी ने टेक्नोलॉजी सेक्टर के कुछ छोटी कंपनीओं का अधिग्रहण किया है इससे पता चलता है कंपनी का भविष्य प्लान नई बिज़नेस और टेक्नोलॉजी पर भी है सभी आंकड़ों को देखते पूर्वक TCS Share Price Target Prediction हम लगा सकते है 2025 तक 7100 रुपया से लेकर 7600 रूपये तक जा सकता है.

TCS Share Price Prediction 2030

TCS अपने दुनिया भर के कर्मचारियों को अच्छी से काम करने की सुविधा देती है क्योकि किसी भी कंपनी की ताकत उनका कर्मचारी ही होती है कंपनी नई-नई इनोवेशन मे पैसे खर्च कर रही है जैसे Artificial Intelligence, Automation Technology में, इसीलिए कंपनी को बाहर देशो से बड़े प्रोजेक्ट मिलते है  TCS Share Price Target Prediction हम लगा सकते है 2030 तक 14100 रुपया से लेकर 14500 रूपये तक जा सकता है.

TCS Share Price Prediction 2040

कंपनी का भविस्य प्लान देखे तो बहुत अच्छा है और लगातार बिज़नेस को फैला भी रही है पुरे दुनिया में आने वाले 20 सालो के अंदर AI का बहुत जयादा यूज़ किया जायेगा जिससे कंपनी को और फायदा होगा जैसे कुछ काम कंपनी के AI के मदद से किये जायेंगे अगर आप भविस्य के लिए TCS में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है 2022 से 2040 तक तो आपके लिए अच्छा होगा कम्पाउंडिंग का फायदा बहुत जयादा मिल सकता है आकड़ो के अनुसार TCS Share Price Target Prediction हम लगा सकते है 2040 तक 26500 रुपया से लेकर 27000 रूपये तक जा सकता है.

TCS Share Price Prediction 2050

2050 तक पूरा दुनिया इंटरनेट, AI, और टेक्नोलॉजी में निर्भर रहने वाली है पूरा दुनिया डिजिटल होने वाला है और इसका फायदा वही ले सकता है जो समय-समय में अपडेट रहे चाहे वो कोई कंपनी हो या स्किल सिखने वाले इंसान अगर TCS कंपनी को देखा जाये तो ये हमेशा से अपडेट रहे है पर हम भविस्य का हम सिर्फ प्रेडिक्शन ही कर सकते है लेकिन भविस्य अच्छा ही होगा कियोकि ये टाटा ग्रुप का हिस्सा है हम अनुमान लगा लेते है इसका Share Price Target Prediction 2050 तक 40000 रुपया से लेकर 45000 रूपये तक जा सकता है. अनुमान से ये हम कोई सटीक प्राइस नहीं बता रहे 

MUST READ: क्या Mr Beast पहले YouTuber अरबपति Billionaire बनेंगे?

Important information of TCS Prediction

हम आपको पास्ट और भविस्य प्लान की जानकारी दे रहे और याद रखे इस तरीके से हम सिर्फ प्रिडिक्शन ही कर सकते है वास्तविक प्राइस नहीं निकाल सकते और दूसरा बोनस और स्प्लिट को शामिल नहीं कर सकते अगर शेयर बोनस, स्प्लिट देता है तो इसका प्राइस निचे हो सकता है.

"कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपना विश्लेषण जरूर कर ले ये पोस्ट केवल शिक्षीत उद्देस्य के लिए है किसी भी शेयर को खरीदने को प्रेरित नहीं करता।"

आपको हमारा प्रेडिक्शन कैसे लगा और हमसे कुछ पूछना हो तो आप Comments में पूछ सकते हो !

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.