भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030 | long term के लिए 5 बेस्ट शेयर? sabse sasta share today | News Trends
अगर आप कम से कम रिस्क लेकर जयादा पैसा स्टॉक मार्केट से कमाना चाहते है और वो भी 2022 - 2023 के मंदी में इन्वेस्ट करना चाहते है तो हम आपको भविष्य में बढ़ने वाले 5 सबसे अच्छे शेयर के बारे में बताएँगे जिनका शेयर प्राइस भविष्य में बहुत तेजी से बढ़ने वाला है। तो अगर आप इन शेयर्स को अभी 2022 - 2023 के बिच में खरीद लेते हैं तो आपको भविष्य में अच्छे रिटर्न मिल सकते है और हम आपको अपनी तरफ से पूरी रिसर्च करने के बाद ही बता रहे है ये 5 स्टॉक्स तो चलिए जानते है वो कौन से स्टॉक्स है जो Future में Multibagger Stocks बनेगा ।
भविष्य के लिए कौन सा शेयर ख़रीदे? शेयर मार्केट में बहुत से लोग आ तो जाते है लेकिन 97% लोग पैसे गवा देते है कियोकि उनके पास स्टॉक्स एनालिसिस करने के नॉलेज नहीं होते और एक्सप्रिएंस भी इसीलिए भारत के 3% आबादी ही शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते है लेकिन हम आपको पूरी रिसर्च करने के बाद ही 5 मजबूत स्टॉक्स बताएँगे जो आपके पोर्टफोलिओ को हमेशा हरे कैंडल में बनाये रखेगा.-
MUST READ: TCS Share Price Prediction 2025, 2030, 2040, 2050, में Target क्या होगा?
1. ICICI BANK
ICICI BANK एक प्राइवेट बैंक है ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक के पास टोटल एसेट्स RS 14 लाख करोड़ के आसपास है बैंकिंग सेक्टर्स किसी भी देश का बैकबोन होता है भारत में प्राइवेट सेक्टर बैंक का मार्किट शेयर करीब 30% है और PSU का 70% है लेकिन ये बहुत जल्दी मार्किट शेयर लॉस कर रहा है आने वाले समय में प्राइवेट बैंक्स को बहुत फ़ायदा पहुँचने वाला है ICICI BANK अपने कस्टमर्स को क्रेडिट्स कार्डस, कंज्यूमर बैंकिंग, फाइनेंस इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, पर्सनल लोन्स, जैसी सुविधाएं देती है ICICI BANK लगातार अपने ब्रांच नेटवर्क को हर जगह मजबूती से फैला रही है छोटे से छोटे गाँव और शहरो में लगातार ब्रांच खोल रही है इससे बैंक को आने वाले समय में अच्छा फायदा देखने मिल सकता है बिज़नेस में इस बैंक की पुरे देश में लगभग 5000 से अधिक ब्रांचेस है और 15000 से अधिक ATMs. है भारत ही नहीं बाकि 19 देशो में भी मौजूद है और ये पहला भारतीय बैंक बना जो साल 2000 में न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुआ.आप भविष्य में बढ़ने वाले किसी अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहते हैं तो ICICI BANK का शेयर आपके लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है और इस बैंक का Currently Share Price 930 रुपया है ये निवेशको को पिछले एक साल में 30% का और पिछले पाँच सालो में 240% का रिटर्न दिया है
2. BEL
Bharat Electronics Ltd ये एक सरकारी डिफेन्स सेक्टर की कंपनी है जो की डिफेन्स एकुप्मेन्ट्स मैन्युफैक्चरिंग करती है क्योकि अब सरकार हर साल डिफेन्स बजट को बढ़ा रही है Make In India प्रोग्राम में जोर दे रही है और डिफेन्स इम्पोर्ट को कम कर रही है इसलिए ये स्टॉक्स जैसे BEL को फायदा होगा और ये एक Large Market Cap कंपनी है इस कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड यानी की ROCE 27.1% है मतलब अच्छा माना जाता है इस कंपनी के पास टोटल ऑर्डर बुक 52 हजार 795 करोड़ रुपये की है। ये फाइनेंसियल ईयर 2022 में इसकी कमाई के साढ़े तीन गुने के बराबर है। और मौजूदा वर्ष में ऑर्डर की ग्रोथ 10 से 15 % हो सकती है और इस वजह से कंपनी का रेवेन्यू 15% बढ़ सकता है इस स्टॉक का Currently Share Price 105 रुपया है ये निवेशको को पिछले एक साल में 70% का और पिछले तीन सालो में 220% का रिटर्न दिया है
3. L&T Technology Services Ltd
L&T Technology Services ये एक Engineering Research Development कंपनी है ये पांच बिज़नेस जैसे की ट्रांसपोटसन, प्लांट इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रोडक्ट्स, इंडिस्ट्रियल प्रोडक्ट्स,और टेलिकॉम सर्विसेस प्रोवाइड करती है इनके ऑर्डर बुक में कई सारे ऑर्डर्स है जिससे वो EV सेक्टर में भी गेटउप कर सकती है इसके कारन हम इस स्टॉक को ऐड किया है ये कंपनी जैसे 5G टेक्नोलॉजी AI मशीन लर्निंग जैसे भविस्य एडवांस टेक्नोलॉजी में काम कर रही है और ये एक लार्ज कंपनी है जिसका मार्किट कैप 37,300 करोड़ रुपया है इस कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड यानी की ROCE 30.8% है इस स्टॉक का Currently Share Price 3900 रुपया है ये निवेशको को पिछले एक साल में नेगेटिव 25% दिया है क्योंकि बढ़ती महंगाई और आरही मंदी के वजह से इस स्टॉक का शेयर 25% नेगेटिव में है आप इसमें भविस्य के लिए इन्वेस्ट कर सकते है ये फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनी है और पिछले पांच सालो में 300% का रिटर्न दिया है यानी के पैसो को तीन गुना किया है
4. HDFC LIFE
Hdfc Life insurance Company ltd ये इन्शुरन्स कंपनी है जोकि हमारा चौथा स्टॉक है रिपोर्ट्स के अनुसार इन्शुरन्स सेक्टर में डबल ग्रोथ पॉसिबल है इसलिए हम आपको ये स्टॉक बता रहे है क्योकि आज भी ज्यादातर इन्शुरन्स बैंक के माध्यम से ही बेचे जाते है तो जिस बैंक का ज्यादा बैंक ब्रांच नेटवर्क है उसे ज्यादा फ़ायदा मिलता है इसके वजह से ये कंपनी मार्किट लीडर है क्योंकि अब इन्शुरन्स बिज़नेस थोड़ा अलग होते है इसलिए हम इन्हे नॉर्मल बिज़नेस के तरह एनालिसिस नहीं कर सकते है तो हमे अलग तरह से समझना होगा इसमें सबसे पहले समझते है GROSS WRITTEN PREMIUM यानी की टोटल प्रीमियम जो कंपनी ने कमाया है कमिसन को छोड़कर जो FY 21 -RS 38,583 करोड़ है अब दूसरा समझते है NEWS BUSINESS PREMIUM वो अमाउंट जो कंपनी प्रीमियम के तौर पे एक साल में कमाती है और इस कंपनी ने FY 21 - RS 20,107 करोड़ कमाई है उसके बाद हम बात करते है ASSETS UNDER MANAGEMENT FY 21 - RS 1,06,600 करोड़ था यानी कंपनी का AUN तेज़ी से बढ़ रहा है अब इसकी वैल्यूएशन देखे तो HDFC LIFE - 4. 2 है जो की थोड़ा OVERVALUED है अगर इस शेयर में गिरावट आता है तो आप इसमें एंट्री ले सकते है इस स्टॉक का Currently Share Price 570 रुपया है
5. Tata Consumer Products Ltd
Tata Consumer Products ये एक टाटा ग्रूप की कंपनी है जोकि Tea, Coffee, Salt, spices जैसे प्रोडक्ट्स बनती है जो हर किसी के घर में इस्तेमाल होता है और ये अपने सेक्टर में मार्किट लीडर है इसके अलावा ये फेमस ब्रांड जैसे स्टारबक्स इंडिया, टेटली, का भी मालिक है और बहुत जल्द टाटा कॉफ़ी भी इसमें मर्ज होने वाला है जिसके कारन शरहोल्डर्स को फायदा मिल सकता है और सबके पोर्टफोलिओ में एक FMCG स्टॉक होना चाहिए ये एक Large Market Cap कंपनी है इसका मार्किट कैप 71.070 करोड़ है इस कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड यानी की ROCE 9.6% है इस कंपनी का उधार बिलकुल लगभग जीरो है इस स्टॉक का Currently Share Price 810 रुपया है आप इसमें भविस्य के लिए इन्वेस्ट कर सकते है ये फंडामेंटली स्ट्रांग और टाटा ग्रुप की कंपनी है ये पिछले एक साल में 12% का रिटर्न दिया है और पिछले पांच सालो में 200% का रिटर्न दिया है यानी के निवेशको का पैसो को दो गुना किया है.
Read More:- क्या Mr Beast पहले YouTuber अरबपति Billionaire बनेंगे?
"धयान रहे ये ब्लॉग हमने केवल एजुकेशन पर्पस के लिए लिखा है इन्वेस्टमेंट अपने रिस्क पे ही करे और पुरे एनालिसिस करने के बाद ही करे"
FAQs
भविष्य के लिए 2030 में कौन से शेयर खरीदना चाहिए?
हमने आपको विस्तार से इस लेख में पांच भविष्य में बढ़ने वाले वाले स्टॉक्स के बारे में ही बताया है जैसे की ICICI BANK, Bharat Electronics, L&T Technology Services, Hdfc Life insurance, Tata Consumer Products, ये स्टॉक्स भविस्य में अच्छे मुनाफा दे सकता है
2030 में कौन से शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं?
- List ये शेयर अच्छे मुनाफा दे सकता है
- 1. ICICI BANK
- 2. BEL
- 3. L&T Technology Services Ltd
- 4. HDFC LIFE
- 5. Tata Consumer Products Ltd
अगर भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की बात करे तो IT Services, Ai Machine learning, Robotics, Cloud Computing जैसे कंपनियों की शेयर अच्छे रिटर्न मिल सकता है और इन कंपनियों का शेयर भविष्य में बढ़ेगा.
Post a Comment